मनिहारी नागरिक संघर्ष समिति की ओर से रविवार को मनिहारी में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला गया. पटना मे बीपीएससी परीक्षा के छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है. नागरिक संघर्ष समिति भी छात्रों के समर्थन में आ गयी है. मनिहारी नगर क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया. बीपीएसपी उच्च विद्यालय के मैदान से पैदल मार्च आंबेडकर चौक पहुंचा. आंबेडकर चौक पर डाॅ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मोमबत्ती जलाया गया. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि पटना में छात्र आंदोलन कर रहे है. पुलिस ने लाठी बरसायी. सीएम नीतीश कुमार को स्वयं छात्रों को बुलाकर इसका निदान निकालना चाहिए. छात्र की मांग पर परीक्षा रद्ध करनी चाहिए. यही छात्र बिहार के भविष्य है. मौके पर डाॅ ओमप्रकाश पाण्डे, नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, हारून रसीद, धौलेन्द्र ओझा, करण मानश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है