फुट ओवर ब्रिज महीनों से बंद, लोगों में आक्रोश
लोगों ने मरम्मति के नाम पर परेशान करने का लगाया आरोप
रेलवे सिटी बुकिंग से लेकर कटिहार रेलवे ओवर ब्रिज को जोड़ने वाली फुट ओवर ब्रिज महीनों से बंद होने के बाद आखिरकार सोमवार को स्थानीय लोगों व दुकानदारों का रेल प्रशासन के ऊपर आक्रोशित हो उठे. लोगों ने रेल प्रशासन के ऊपर आमलोगों को परेशान करने के लिए पिछले 6-7 महीने से फुट ओवर ब्रिज बंद रखने का आरोप लगाया और रेल प्रशासन के ऊपर अपना आक्रोश जताया. मौके पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने रेल प्रशासन के इस कार्य से काफी नाराजगी जतायी. डॉ महतो ने कहा कि फुट ओवर ब्रिज की मरम्मति के नाम पर रेल प्रशासन ने पिछले 6-7 महीने से सिटी बुकिंग से लेकर रेलवे ओवर ब्रिज को जोड़ने वाले इस फुट ओवर ब्रिज को बंद रखा है. इससे आम जनमानस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. डॉ महतो ने कहा कि मरम्मति का कार्य तो पूरा हो गया है. लेकिन इस फुट ओवर ब्रिज को बंद रखना आम जनमानस के लिए औचित्य नहीं है. कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के बंद रहने से न केवल रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बल्कि कटिहार के आम लोग भी इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. क्योंकि कटिहार के इस पार से उस पार जाने के लिए यह फुट ओवर ब्रिज एक लाइफ लाइन का काम करता है. छात्र-छात्राएं हो या लोग जो इस सिटी बुकिंग इस पार आते हैं. वह आसानी से इस फुट ओवर ब्रिज के जरिए उस पार का रास्ता तय कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आ रही है कि तत्काल जिला पदाधिकारी से पिछले जिला पदाधिकारी रहे उन्होंने रेल प्रशासन को इस फुट ओवर ब्रिज को बंद करने को लेकर पत्राचार किया था. जिस कारण से फुट ओवर ब्रिज को बंद रखा गया है. जो सही नही है. रेल प्रशासन एक और कहती है कि फुट ओवर ब्रिज का मरम्मत का कार्य चल रहा है. जिस कारण से फुट ओवर ब्रिज को बंद रखा गया है. जबकि हमने पूरे फुट और ब्रिज की वीडियोग्राफी भी की है. सारे कार्य मरम्मत के पूरे कर लिए गए हैं. इसके बावजूद भी यह ब्रिज को लोगों के लिए खोला नहीं जा रहा है. इस फुट ओवर ब्रिज के संचालन से जीआरपी चौक सिटी बुकिंग न्यू मार्केट आने-जाने में लोगों को काफी सहूलियत होती है. वह भीड़भाड़ से बचते हैं. सभी लोगों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द इस पुट ओवर ब्रिज खोलने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है