बारसोई में छठ पूजा देखने गये भाई-बहन का आलेपुर छठ घाट में पैर फिसला, भाई की मौत
छठ पूजा देखने गये भाई-बहन का छठ घाट में पैर फिसल जाने से दोनों डूब गये. वहां उपस्थित लोगों ने बहन को तो बचा लिया, पर भाई की मौत हो गयी.
बारसोई. छठ पूजा देखने गये भाई-बहन का छठ घाट में पैर फिसल जाने से दोनों डूब गये. वहां उपस्थित लोगों ने बहन को तो बचा लिया, पर भाई की मौत हो गयी. मामला बारसोई प्रखंड के सुधानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमगाछी पंचायत के आलेपुर छठ घाट का है. जहां के रतन साहा की 13 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी तथा 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार साहा दोनों भाई-बहन आलेपुर छठ घाट पर छठ पूजा देखने गये थे. इसी क्रम में पैर फिसल जाने से दोनों गहरी खाई में चले गये. स्थानीय लोगों ने मोनिका कुमारी को तो बचा लिया, पर शुभम कुमार नहीं मिला. लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद शुभम कुमार को गहरे पानी से निकाला गया. सबों ने मिलकर शुभम कुमार को अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि शव का बारसोई अनुमंडल अस्पताल में ही पोस्टमार्टम कर उसे परिजन के हवाले कर दिया गया. मृतक के पिता रतन साहा ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पीड़ित परिवार के घर में ढांढ़स बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है