आम सभा में सार्वजनिक मां दुर्गा जन कल्याण समिति डंडखोरा का गठन

दुर्गा मंदिर निर्माण व अन्य जनहित कार्यों का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:47 PM

डंडखोरा. आदि सनातन अखंड पीठ के तत्वाधान में अपने नौवें मंदिर सदस्य के रूप में विधिवत रूप से सार्वजनिक मां दुर्गा जन कल्याण समिति स्टेशन डंडखोरा को मान्यता प्रदान की गयी. रविवार को डंडखोरा रेलवे स्टेशन के समीप पूर्व मुखिया के आवासीय परिसर में आयोजित आम सभा की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुरनानी ने की. जिसमें समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान करते हुए आने वाले तीन वर्षों के लिए 22 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. साथ पांच प्रस्ताव संवाद उपरांत पारित भी किया गया. इस अवसर पर संस्थापक राजेश गुरनानी ने कहा कि नौवे सदस्य के रूप में इस समिति को मान्यता मिलना इस बात का संकेत है कि मां दुर्गा के नौ रूपों की तरह ही सृजन से लेकर समाज कल्याण तक निष्ठा पूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव भी पारित किये गये. जिनमें सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन डंडखोरा परिसर में 1949 से हो रही मां दुर्गा की पूजा आराधना को भव्य एवं व्यापक स्वरूप प्रदान करते हुए अपने 75 वें वर्ष की पूजा विशालता में की जायेगी और इससे संबंधित एक प्रस्ताव बनाकर कलात्मक ढंग से मंदिर का कायाकल्प करते हुए आने वाले शारदीय नवरात्र में भव्य स्वरूप प्रदान करने की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए रेल प्रशासन, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जायेगा. दूसरे प्रस्ताव के रूप में कटिहार-सिलीगुड़ी एवं जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का डंडखोरा में ठहराव तथा कोरोना काल में बंद हुए कटिहार-बारसोई व बारसोई-कटिहार पैसेंजर ट्रेन को फिर से परिचालन कराने संबंधी प्रस्ताव लिया गया. नव गठित समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार प्रसाद को चुना गया. जबकि ललन कुमार मंडल एवं अरविंद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. समिति के महासचिव की जिम्मेदारी संजय कुमार गुप्ता को दी गयी है. सचिव के रूप में रामानंद प्रसाद गुप्ता एवं कमलेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मोहन तिवारी को बनाया गया है. संगठन मंत्री मंजय झा एवं राहुल कुमार मंडल बनाये गये है. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजेंद्र प्रसाद महतो, सूरज विश्वास, आलोक कुमार मंडल, हीरा प्रसाद गुप्ता, राजकुमार मंडल, नीरज ठाकुर कमल विश्वास, सचिन कुमार सिंह, जय किशोर विश्वास, संतोष कुमार गुप्ता, गुलशन कुमार भारती, प्रकाश झा एवं रितेश कुमार मंडल मनोनीत किये गये. मुख्य संरक्षक शंभू नाथ झा बनाये गये है. मौके पर विद्यानंद साह, कंचन कुमार दास, विजेंद्र प्रसाद महतो, बैद्यनाथ महतो, पवन तिवारी, विवेक कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव संजय कुमार गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version