अग्निपीड़ितों के बीच पूर्व मुखिया ने बांटी राहत सामग्री
भंगहा गांव में अग्निकांड में 22 परिवारों के जल गये थे घर
प्रखंड के भंगहा गांव में पिछले दिनों अग्निकांड में बाइस परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. जिसमें घर का सारा सामान जल कर स्वाह हो गया था. रविवार को भंगहा पंचायत की पूर्व मुखिया कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरण पटेल अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने प्रति परिवार साड़ी, कुर्ता, अनाज, दिया, सलाई वितरण किया. इसके इलावा तुर्की भंगहा में एक परिवार जो अग्निकांड में तबाह हो गया था. उन्हें भी राहत सामग्री दिया. साथ ही अग्नि कांड में आग से झुलस कर जख्मी चंदन कुमार के घर जाकर हाल चाल पूछा तथा नगद राशि देकर उनकी मदद की. इस अवसर पर सुमन मंडल, अमृत मंडल, परवीन मंडल, संतोष कुमार सोनू, गोपाल पटेल, संजीव कुमार पटेल, अमित पटेल, राजू पटेल उपस्थित थे.
अग्नि पीड़ितों को पूर्व सरपंच ने राहत सामग्री देकर दुःख बांटा
प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के जहूर टोला वार्ड छह में बीते दिनों भीषण अग्नि कांड में नौ परिवारों के घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था. पूर्व सरपंच सह वरिष्ठ समाजसेवी बंदेलाल सिंह ने गांव पहुंचकर सभी पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना. बंदेलाल ने सभी नौ अग्नि पीड़ित परिवारों के महिलाओं के लिए साड़ी व पुरुषों के लिए लुंगी आदि राहत सामग्री देकर आपदा की घड़ी में दुख कम करने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि आपदा विभाग से अंचल पदाधिकारी ने सभी पीड़ित परिवार को बीस हजार की अनुदान राशि प्रक्रिया में है. हालांकि नुकसान की भरपाई तो संभव नहीं है. उन्होंने सभी को सचेत रहने एवं पछुवा हवा से पूर्व एवं हवा ठहरने के बाद खाना बनावे ताकि अगलगी की घटना ना हो. अग्नि पीड़ित राहत वितरण मौके पर मोफीजूल, वाजिद अलि, नवी नसीरूदीन, कुरबान सहित ग्रामीण मौजूद रहे.अगलगी रोकने के लिए गांव-गांव चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
बरारी. प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की बढ़ती घटना को रोकने के लिए अनुमंडल अग्निशमन कर्मी ने गांव- गांव जाकर आये दिन हो रही अग्नि की घटना को रोकने पर जागरूकता अभियान चलाया. रविवार को फायर कर्मी ने पंचायत दक्षिणी भंडारतल, पूर्वी बारीनगर में भीषण गर्मी के मौसम एवं पछुवा हवा को देखते आग से होने वाली घटना से बचने के लिए ग्रामीणों को कई तरह से सावधानी बरतने की सलाह दी. बताया गया कि आग से सुरक्षा उतना हीं जरूरी हैं. जितना कि भोजन बनाना. भोजन खाना है. इसलिए जागरूकता गयी दुर्घटनाएं हुईं. जागरूक रहकर घर परिवार संपत्ति को सुरक्षित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है