हसनगंज में पूर्व डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
हसनगंज में पूर्व डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
– जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचायें हसनगंज प्रखंड सभागार में रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचें. इस पर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज प्रखंड क्षेत्रों की कई समस्याओं के सामाधान के लिए आज अधिकारियों से संवाद कर समाधान की पहल की गयी. पंचायत व गांव स्तर पर एक शिविर आयोजित की जायेगी. जिसमें लोगों को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. जगरनाथपुर पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए बघुवाकोल गांव में भूमि चिन्हित की गयी. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. उपस्वास्थ्य केंद्र बनने से यहां के लोगों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा. महमदिया गांव में पशु चिकित्सालय भवन बनकर तैयार हो गया है. जिसमें सप्ताह में तीन दिन चिकित्सक बैठेंगे. पशुपालकों को लाभ मिलेगा. प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, बीडीओ रीना कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, राधा उरांव, मनोज मंडल, बिनोद मंडल, भाजपा नेता ज्योतिष कांत कुंअर, शोसल सिंह, पप्पू मंडल सहित राजस्व कर्मचारी में मुकेश कुमार, आकाश वर्मा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है