15 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन
पक्की सड़क द पक्का नाला के निर्माण कराए जाने से मोहल्लावासियों में खुशी
कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने अपने विधायक कोष से लगभग 15 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्या 16 अंतर्गत नंदलाल पासवान के घर से अमीरुद्दीन मध्य विद्यालय होते हुए श्याम सुंदर चौधरी के घर तक नवनिर्मित पीसीसी पथ तथा पक्का नाला का लोकार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार नगर के प्रत्येक मोहल्ले में पक्की सड़कों व पक्का नाला का निर्माण लगातार कराया जा रहा है. जिससे लोगों को यातायात में कोई कठिनाई न हो. मोहल्लावासी ने बताया कि रोड एवं नाला बनने से पूर्व इस रोड की स्थिति बड़ी ही नारकीय थी. आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लोग गंदे जल को पार कर मुख पथ पर पहुंचते थे. खासकर वर्षा के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती थी. लेकिन अब पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वारा पक्की सड़क एवं पक्का नाला के निर्माण कराए जाने से मोहल्ला वासी काफी खुश हैं. लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री प्रसाद को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्हें मुहल्ले की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की आशा जतायी. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या सुनकर उनके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने का वचन देते हुए कहा कि वे कटिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. इस अवसर पर महापौर उषा देवी, निगम पार्षद रेखा देवी, मंजू देवी, प्रमोद महतो, बबलू पासवान, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना झा, भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, देवव्रत गुप्ता, चंद्रशेखर जायसवाल, बबलू गुप्ता, मनोज सरकार, लीट्टू चौधरी, शंभू शरण, यशोदा देवी, गीता देवी, शंकर साह, प्रदीप साह, राम झा, सुनील वर्मा, रजनीश रमण तथा सोमेश झा के साथ ही बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है