15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव

मनिहारी गंगा घाट में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड, पुत्री ने दी मुखाग्नि

मनिहारी. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व महेन्द्र नारायण यादव के अंतिम यात्रा में हजारों लोग मनिहारी गंगा घाट पहुंची. पूर्व मंत्री पंचतत्व में विलीन हो गये. हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए मनिहारी घाट पहुंचे थे. पूर्व मंत्री के पुत्री ने मुखाग्नि दिये. इससे पहले उनके पैत्रिक आवास से मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय के समीप शव वाहन पहुंचा. वहां नगर मुख्यपार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव समेत अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये. एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा की वे काफी सौम्य व्यवहार के व्यक्ति थे. हमेशा सेवा भाव से उन्होंने लोगों की मदद की. पूर्व सांसद निखिल चौधरी ने कहा की पूर्व मंत्री के निधन से राजनीतिक और सामाजिक छेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को गम सहने की शक्ति प्रदान करें. पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामप्रकाश महतो ने कहा की समाजवादी नेता के रूप में वे पूरे बिहार में जाने जाते थे. उनके जाने से एक युग समाप्त हो गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा की वे एक समाजवादी नेता थे. समाजवादी विचारधारा के समर्थकों समेत सभी वर्गों के लोगों में शोक का माहौल है. पूर्व मंत्री का निधन कटिहार हीं नहीं पूरे बिहारी की क्षति है. नगर मुख्य पार्षद राजेश यादव उर्फ लाखो ने कहा की आज हमारे समाज में उनके जैसे समाजवादी नेता काफी कम बचे हुए हैं. पूर्व मंत्री के अंदर कुशल नेतृत्व की क्षमता थी. हम सभी राजनीति करने वालों को उनके जीवन से हमेशा सीख मिलती रहेगी. मौके पर भाजपा नेता कैलाश सिंह, कांग्रेस नेता तौकीर आलम, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, पंकज यादव, सरोज यादव, साजिद, मुन्ना सिंह, तोफेज, साजिद, सोनू यादव, राजेश रजक, राजशेखर सिंह, करण मानश, प्रमोद झा, सहदेव यादव, अनुज मंडल, रविन्द्र यादव, लल्लू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें