Loading election data...

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम से पूर्व विधायक मिली

कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति, पावर ग्रिड का अब तक नहीं बनना बहुत बड़ा कारण है. पूर्व विधायक पूनम पासवान ने विद्युत अनियमित को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:52 PM

कोढ़ा. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति, पावर ग्रिड का अब तक नहीं बनना बहुत बड़ा कारण है. पूर्व विधायक पूनम पासवान ने विद्युत अनियमित को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया है. पूर्व विधायक ने बताया कि जिला पदाधिकारी से व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था कायम करने, विद्युत से संबंधित कठिनाइयों को जिसमें बांस के जगह पर पोल लगाने, नये मीटर के नाम पर पैसा उगाही, गलत बिलिंग समस्या और पावर कट, बजली विभाग के पदाधिकारी के फोन रिसीव नहीं करने, बिजली उपभोक्ता के समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति, बिजली करंट से अपने जान गंवाने वाले लोगों मवेशियों को मुआवजा संबंधित निपटारे की मांग की. डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग का वे खुद से कई बार समीक्षा बैठक किये हैं. नियमित विद्युत आपूर्ति में संसाधनों की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. मौके पर माधव पांडे भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version