पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह ने वार्ड सदस्य से विधायक तक का सफर किया था पूरा
पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह ने वार्ड सदस्य से विधायक तक का सफर किया था पूरा
अमदाबाद मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह मछुआरा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के निधन पर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. जदयू जिला महासचिव राजू शाह ने कहा, पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह का राजनीतिक जीवन वार्ड सदस्य से शुरू हुई थी. मछुआरा आयोग के अध्यक्ष तक का सफर रहा. विश्वनाथ सिंह वार्ड सदस्य के चुनाव के बाद 5 साल मुखिया रहे. उसके बाद 5 साल सरपंच रहे. पंचायत समिति का चुनाव लड़े और चुनाव जीतने के बाद प्रखंड प्रमुख बने. प्रखंड प्रमुख के सफ़र तय करने के बाद सीधा विधानसभा की चुनाव 90 के दशक में लड़े. अच्छी बहुमत से जीत हासिल किए थे. 2000 के विधानसभा में चुनाव जीते थे. 2005 तक रहे. 2005 के विधानसभा के चुनाव में उन्होंने चुनाव हार गये थे. 2005 की विधानसभा चुनाव में स्व मुबारक हुसैन चुनाव जीते थे. 2008 में मुबारक हुसैन का निधन हो गया था. उपचुनाव विश्वनाथ सिंह जीतकर तीसरी बार विधानसभा पहुंचे. कुल मिलाकर विश्वनाथ सिंह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके थे. काफी लोकप्रिय थे एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को सुबह 4:30 बजे इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में अंतिम सांस लिये. मनिहारी के पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह के निधन पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, जदयू जिला महासचिव शिवानंद सिंह निषाद, भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व मुखिया कुणाल किशोर सिंह सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है