21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लदियागाछी के अग्निपीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व सांसद, लिया जायजा, बंधाया ढांढस

consoled

आबादपुर. कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य व पूर्व सांसद तारिक अनवर शुक्रवार को बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित बलदियागाछी ग्राम के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे. उन्होंने एक-एक कर सभी 200 अग्निपीड़ित परिवारों के हालात का जायजा लिया. मौके पर पूर्व सांसद ने सभी पीड़ित परिवारों से रूबरू हो कर उनका ढांढस बंधाया. बताते चलें कि बुधवार की दोपहर को बलदियागाछी में हुए भीषण अग्निकांड में दो सौ परिवारों का लगभग 500 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. इस दौरान एक 60 वर्ष की महिला जिंदा जल कर मर गई थी. पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद ने सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इससे साथ ही पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन से इस अगलगी में अपना सबकुछ गंवाने वाले व छत विहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की मांग की. मौके पर पूर्व सांसद ने अग्निपीड़ितों के हालातों से वाकिफ होते हुए स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए अविलंब चिकित्सा शिविर तथा कम्यूनिटी किचेन की व्यस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वाकई इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को बड़ी क्षति पहुंची है. अग्निपीड़ितों का सबकुछ जलकर खाक हो गया है. पूर्व सांसद ने कहा कि वे जिलाधिकारी से इस बारे में विस्तार से बात करेंगे. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, अवधेश मंडल, नगीना यादव, अब्दुल कादिर, आफताब ताज, हसन रजा, मसनूर आलम, शाहनवाज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें