बेहतर कार्यशैली, उपलब्धियों व उदारपन लिए जाने जायेंगे पीयू के पूर्व कुलपति
शोधार्थी समेत अभाविप ने दी पूर्व कुलपति के आवास पहुंचकर विदाई
कटिहार. पूर्णिया विवि के दूसरे कुलपति डॉ आरएन यादव का चार वर्षीय कुलपति का कार्यकाल कुशल कार्यशैली, उपलब्धियों,दूरदशिता के साथ उदारपन नीति के लिए जाना जायेगा. यह बातें पीएचडी शोधार्थी छात्र सह भाजयुमो पूर्णिया के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, अभाविप के जिला संयोजक चंदन कुमार, सह संयोजक राजा कुमार, निखिल कुमार, रोहित पटेल, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, इमरान के अलावा सालमारी के सौरभ कुमार यादव, कटिहार से राजा आभीर, चंदन यादव समेत अन्य अलग-अलग संगठन के सदस्यों ने पूर्व कुलपति डॉ राजनाथ यादव के सेवानिवृति पर उनके आवास पहुंचकर विदाई समारोह के मौके पर कहीं. इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र भी भेंट की गयी. उनके द्वारा किये गये कई विशिष्ट कार्य खासकर शिक्षकों की प्रोन्नति, प्रथम कुलपति पीयू के राजेश सिंह द्वारा सस्पेंड किए गये शिक्षकों को सह सम्मान रिलिज करने, 49 कर्मचारी एवं अनुकंपा कर्मियों का वेतन दिलवाने में अहम भूमिका को भूलाया नहीं जा सकता. इतना ही नहीं पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए 22 विषयों के मान्यता के लिए पहल, छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह कर कुलाधिपति सह राज्यपाल के हाथों मूल प्रमाण पत्र दिलवाना भी शामिल है, पूर्णिया के रणभूमि मैदान में खेलो इंडिया के तहत करीब आठ करोड़ से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कराने के साथ उद्घाटन के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. शिक्षकों के प्रमोशन मे सभी लोगों का प्रमोशन करना उनकी उदारपन को दर्शाता है. पूर्व कुलपति को सम्मानपूर्वक विदाई शिक्षकों द्वारा भी करना चाहिए. सीनेटर राकेश कुमार ने इस पर अफसोस जताया है. उन्होंने बताया कि वे अपने सादे जीवन व उत्तम कोटि के व्यवहार से पीयू के शिक्षक कर्मचारी हीं नहीं बल्कि पूर्णिया वासियों के दिल में जगह बनाने में सफल रहे हैं. विदाई के मौके पर शिक्षकों में परीक्षा नियंत्रक पीयू डॉ एके पांडेय, पीयू रजिस्टार डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता के अलावा संगठन के सदस्यों ने उन्हें स्वस्थ दीर्घायु की कामना के साथ विदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है