पुलिस पर हमले के मामले में चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस पर हमले के मामले में कोढ़ा पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:59 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा पंचायत के बांध टोला में ग्यारह सितंबर को झाड़ फूंक का आरोप लगाकर एक व्यक्ति को बंधक बनाने और पुलिस पर हमले के मामले में कोढ़ा पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि घटना के दौरान बंधक बनाये गये व्यक्ति को छुड़ाने पहुंची. पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी सहित दो पुलिस अवर निरीक्षक घायल हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर 57 नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपितों में साहिल ऋषि, श्याम ऋषि, रोहित ऋषि, विनोद ऋषि शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है. स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version