9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से चार घर जले, लाखों की संपत्ति राख

प्रखंड के किशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 लाल बथानी नया टोला गांव में रविवार की रात करीब 8:00 बजे राजकुमार मंडल के घर में आग लगने से दो परिवारों का चार घर जल गये.

अमदाबाद. प्रखंड के किशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 लाल बथानी नया टोला गांव में रविवार की रात करीब 8:00 बजे राजकुमार मंडल के घर में आग लगने से दो परिवारों का चार घर जल गये. अलाव की चिंगारी से राजकुमार मंडल के घर आग लग गयी. जिसकी चपेट में आकर शिव नारायण मंडल का भी घर जल गया. आग की लपट देख स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी माहौल हो गया. काफी संख्या में लोग एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसकी जानकारी स्थानीय दमकल कर्मी को दी गयी. दंगल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक दोनों परिवार का कुल चार घर जल कर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल का नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगे की घटना में अग्नि पीड़ित परिवार का अनाज, वस्त्र, बर्तन, आभूषण, नगदी सहित अन्य जरूरत की कागजात जलकर राख हो गया है. इस अग्निकांड में दो बकरियां भी जल गई है.

बेटी की शादी के लिए रखे चार लाख रुपये भी जले

अग्नि पीड़ित शिवनारायण मंडल ने बताया की अपनी बेटी की शादी के लिए चार लाख रुपये जमा कर रखे थे. जो अग्निकांड की भेंट चढ़ गयी. इस अग्निकांड में कांड में उनकी बेटी की शादी का अरमान भी जल कर खाक हो गया. बेटी की शादी की बात कह कर रो रहे थे. वे कह रहे थे कि अब वह अपनी बेटी की शादी कैसे करायेंगे. अन्य अग्नि पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल था. फिलहाल अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. उधर अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलिथीन सीट उपलब्ध करायी गयी है. जल्द ही सहायता राशि का चेक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें