Katihar news : मनिहारी गंगा नदी में चार लाख मछली अंगुलिकाओं को छोड़ा गया

गंगा नदी को शुद्ध, निर्मल करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग की ओर से रिवर रैचिंग प्रोग्राम चलाये गये है. इसका उद्देश्य नदी में नाइट्रोजन युक्त प्रदूषण कम करने के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:14 PM

मनिहारी. मत्स्य विभाग की ओर से गंगा नदी में चार लाख मछली अंगुलिकाओं को छोड़ा गया. नदी पशुपालन जलीय कृषि का एक रुप है. गंगा नदी को शुद्ध, निर्मल करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग की ओर से रिवर रैचिंग प्रोग्राम चलाये गये है. इसका उद्देश्य नदी में नाइट्रोजन युक्त प्रदूषण कम करने के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देना है. मछली जलीय पर्यावरण पर आश्रित जलीय जीव है. जलचर पर्यावरण को संतुलित रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. नदी पशुपालन मछली उत्पाद बढ़ाने व मछली संसाधनों का संरक्षण करने का एक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मत्स्य संसाधन योजना के तहत संचालित है. नदियों से अलग अलग प्रजातियों की मछलियों को निकालकर हैचरी में उनके बच्चे तैयार किये जाते हैं. इसके बाद इन बच्चों को फिर से विभिन्न नदियों में छोड़ दिया जाता है. संयुक्त मत्स्य निदेशक देवेन्द्र नायक ने कहा कि जलीय जीव की आहार शृंखला में मछली की कम होती संख्या के कारण मछली के आहार पर आश्रित जीवों के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गयी है. मछली अंगुलिकाएं नदी में छोड़ी जा रही है.

20 लाख मछुआ समुदाय मछली शिकार पर हैं आश्रित

मत्स्य पालन पदाधिकारी सनत कुमार ने कहा कि सूबे में गंगा व सहायक नदियों का कुल प्रसार सीमा 3200 किलो मीटर है. तकरीबन बीस लाख मछुआ समुदाय नदियों, कोल, ढा़व व अन्य स्रोतों से मछली की माही शिकार पर आश्रित है. मछली की कम होती उत्पादन के कारण इनके सामने भी रोजी रोजगार के साधन कम हो गयी है. ऐसे में मछली उत्पादन बढा़ने की दिशा में यह योजना चलायी गयी है. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने अच्छा योजना बताया. विभाग के अधिकारी को बधाई दिया. इस मौके पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के उप मत्स्य निदेशक शंभू कुमार राय, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, जिप सदस्य सुमति देवी, प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, नगर उपमुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड अध्यक्ष हीरा लाल सिंह, मंत्री रविन्द्र सिंह, मंजय साह, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजेश कुमार, दीपक कुमार, अंशु भारती, आकृति कुमारी, पूजा कुमारी, अरूण कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version