9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व ऑटो की टक्कर में चार लोग घायल

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

कदवा. थाना क्षेत्र के भर्री बजरंगबली चौक के समीप कुम्हड़ी- चौकी पथ पर ऑटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने से ऑटो पलट गयी. जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर कदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के कटिहार रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार तीन व्यक्ति मोती लाल साह के पुत्र सपन कुमार, दामोदर साह के पुत्र राहुल कुमार व बबलू साह के 17 पुत्र राजा कुमार साह सोनैली से भर्री होते हुए धपरसिया अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में असियानी से एक ऑटो जिसकी संख्या बीआर 11 पी सी 0915 पर सवार लगभग आधा दर्जन से यात्री दूसरे प्रदेश जाने के लिए कटिहार जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक भर्री के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो पलट गयी. बाइक चालक 17 वर्षीय नाबालिग राजा कुमार साह व ऑटो पर सवार रवि कुमार, आरेफा खातून, मुश्फिक राजा चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. कदवा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर कदवा पुलिस बल को भेज कर ऑटो और बाइक को जब्त किया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें