मनसोखा गांव के चार लोग नाव हादसे के बाद लापता, गांव में पसरा है सन्नाटा
मनसोखा गांव के चार लोग नाव हादसे के बाद लापता, गांव में पसरा है सन्नाटा
प्रतिनिधि, प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनसोखा गांव के बच्ची सहित चार लोग मेघु टोला अमदाबाद नाव दुर्घटना में लापता हैं. जिससे मनसोखा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लापता के परिजनों में कोहराम मचा है. उनके घरों में दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला. ग्रामीणों ने बताया मनसोखा गांव से झारखंड के सकरीगली जाने के क्रम में मेघु टोला अमदाबाद के समीप गंगा नदी में नाव पलट गई. जिसकी सूचना पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि इसी नाव पर मनसोखा गांव के सुदाम मंडल उम्र 65 वर्ष, संजय मंडल उम्र 51 वर्ष, दिलीप मंडल उम्र 44 व, स्वीटी कुमारी उम्र 11 वर्ष पिता दिलीप मंडल सभी साकिन मनसोखा वार्ड संख्या आठ निवासी लापता है. जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है