– एससीईआरटी ने जारी किया सूची प्रतिनिधि, कटिहार जिले के चार छात्र- छात्राओं का चयन राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रतियोगिता के लिए किया गया है. अभी हाल ही में पटना में संपन्न हुए राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में विज्ञान पर आधारित मॉडल बना कर बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर चयनित किये गये है. पुर्वी क्षेत्र कोलकाता में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जिले के जिन छात्रों का चयन किया गया है. उनमें एमबीटीए इस्लामियां प्लस टू विद्यालय के रोकी कुमार, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काठघर प्राणपुर की छात्रा रानी कुमारी, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेली कटिहार के यश गौतम व उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान डंडखोरा के करण कुमार शामिल है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक की ओर से जारी इस आशय से संबंधित पत्र में कहा गया है कि 07-10 जनवरी 2025 को बीआईटीएम कोलकाता में पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2025 आयोजित होने जा रहा है. इसमें 52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 के 40 चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस पूर्वी भारत विज्ञान मेला में में सहभागिता के लिए पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत सिर्फ कटिहार जिले के चार छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. एससीईआरटी की ओर से इस आशय से संबंधित जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि बीआईटीएम कोलकाता द्वारा इस वर्ष से पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2025 के विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं स्कॉलरशिप भी दिया जायेगा. यह पुरस्कार राशि सीधे विजेता प्रतिभागी के खाता में बीआई टीएम द्वारा भेजा जायेगा. सभी प्रतिभागी छात्र – छात्राएं अपने नाम का बैंक एकाउंट डिटेल साथ में लेकर जाऐंगे.ताकि राशि भुगतान में कोई कठिनाई न हो सके. प्रतिभागी बच्चे एवं संबंधित शिक्षक दिनांक 06-01-2025 की संध्या तक अथवा 07 जनवरी 2025 के पूर्वाह्न.10:30 तक निश्चित रूप से बीआईटीएम कोलकाता पहुंच जाऐंगे. इधर रानी कुमारी के मार्गदर्शक शिक्षक हरिओम गुप्ता, करण कुमार के मार्गदर्शक शिक्षक दीपक कुमार आदि ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि कोलकाता में भी कटिहार के चयनित छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है