15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाने पर चार शिक्षकों को प्रशिक्षण से किया निलंबित

फारबिसगंज डायट में छह दिवसीय प्रशिक्षण में कटिहार के प्रधानाध्यापक ले रहे थे भाग

कटिहार. डायट फारबिसगंज अररिया के प्रभारी प्राचार्य की मनमानी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रधानाध्यापक त्रस्त हैं. मनमानी इतनी है कि प्रशिक्षण केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर जिले के चार प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया. ऐसा 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक संचालित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होने वाले जिले के चार प्रधानाध्यापकों का भी कहना है. प्रधानाध्यापकों में राजकीय मवि प्राणपुर प्रखंड प्राणपुर के निरंजन बिंद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरंडा प्रखंड प्राणपुर के सुमन कुमार प्रभात एवं दो अन्य प्रखंड के दो प्रधानाध्यापकों का कहना है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राशि एवं सर्वशिक्षा अभियान कटिहार कार्यालय के 28 सितंबर 24 के आलोक में 180 प्राधानाध्यापकों को डायट फारविसगंज अररिया प्रशिक्षण में भेजा गया. 30 सितंबर को योगदान के बाद प्रशिक्षण केंद्र के कुव्यवस्था में सुधार को लेकर प्रभारी प्राचार्य आफताब आलम की अनुपस्थिति में प्रभारी उपप्राचार्य महेश कुमार को कुव्यवस्था एवं शैक्षणिक अव्यवस्था में सुधार करने को अनुरोध किया गया. सुधार नहीं होने की स्थिति में सुमन कुमार प्रभात द्वारा मेल पर एक अक्तूबर को एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ व एसइआरटी निदेशक पटना तथा डीईओ कटिहार को लिखित शिकायत दर्ज की गयी. इसके अलावा जिले से गये 180 प्रधानाध्यापकों में से 54 ने एसीएस पटना और एसइआरटी निदेशक पटना, डीइओ कटिहार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कटिहार छह अक्तूबर को प्रशिक्षण में व्याप्त कुव्यवस्था के विरुद्ध अवगत कराया. कुव्यवस्था को लेकर एसीएस को कराया अवगत प्रशिक्षण मेंं शामिल होने गये जिले के चार प्रधानाध्यापकों में सुमन कुमार प्रभात, निरंजन बिंद एवं दाे अन्य ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना डॉ एस सिद्धार्थ को एक अक्तूबर को मेल के माध्यम से कुव्यवस्था को लेकर अवगत कराया. बताया कि कटिहार एवं पूर्णिया जिला के प्रधानाध्यापक शामिल थे. शौचालय में सफाई का अभाव, हैंडवाशिंग, साबुन नहीं रहने, शौचालय में एक बाल्टी और मग, बाथरूम में एक बाल्टी एवं मग, टूटी हुई दरवाजे, प्रत्येक फ्लोर पर पानी का अभाव के कारण प्रधानाध्यापकों को परेशान होना पड़ा. केवल ग्राउंड फ्लोर पर पानी की व्यवस्था करायी गयी. साप्ताहिक मीनू को प्रकाशित नहीं कर निम्नस्तरीय खाना उपलब्ध कराने, दाल में पानी अधिक, दाल में माड़ या बेसन मिलाकर परोसने की शिकायत की गयी. हरी सब्जी की मात्रा नाममात्र, आलू अधिक, चावल गुणवत्तापूर्ण नहीं खाना वितरण परिसर के आसपास गंदगी के अंबार को लेकर शिकायत दर्ज की गयी. उनलोगों ने अवगत कराया था कि प्रशिक्षण के दौरान एक दिन सात सत्र निर्धारित है. लेकिन उक्त डायट केंद्र पर दो ही सत्र में पूरे मॉडल को समाप्त कर कोरम पूरा किया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान हुई थी प्रधानाध्यापकों को परेशानी फारबिसगंज डायट अररिया में छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जिले के प्रधानाध्यापकों को भेजा गया था. प्रशिक्षण के दौरान एक दूसरे को खाने पीने में परेशानी हुई थी. प्रशिक्षण के दौरान वहां के प्रभारी प्राचार्य द्वारा उनलोगों को प्रशिक्षण से हटा दिया गया है. प्रशिक्षण से हटाने के बाद उनलोगों के ऊपर आये खर्च की राशि के रूप जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि प्रधानाध्यापकों से वसूल की जायेगी. कृष्णानंद सदा, सर्वशिक्षा अभियाय, डीपीओ, कटिहार अनुशासनहीनता व प्रशिक्षण के विरुद्ध कार्य के खिलाफ की गयी कार्रवाई छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उक्त चारों प्रधानाध्यापकों द्वारा अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता तथा संस्थान व प्रशिक्षण के विरूद्ध किये गये कार्यों के कारण प्रशिक्षण से चार अक्तूबर को निलंबित कर दिया गया. पत्र लिखकर उक्त सभी चारों प्रधानाध्यापकों से प्रशिक्षण खर्च एवं क्षति की सम्पूर्ण राशि की वसूली करने व आरोप गठित कर आठ अक्तूबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कटिहार को लिखा गया है. आफताब आलम, प्रभारी प्राचार्य, डायट फारविसगंज, अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें