शराब बेचने का विरोध करने पर एक परिवार के चार महिला व दो पुरुष को पीटकर किया घायल
शराब बेचने का विरोध करने पर एक परिवार के चार महिला व दो पुरुष को पीटकर किया घायल
प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना में शराब बेचने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. शराब तस्कर ने इसी आक्रोश में पूरे परिवार को पीट दिया. इस घटना में चार महिला सहित छह लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में घायल बेचू मंडल ने बताया कि उनके घर के पास रतन मंडल शराब बेचने का कारोबार करता है. अपने घर में ही लोगों को शराब भी पिलाता है. इस दौरान शराब पीने वाले लोग गाली गलौज करते है. जिसे लेकर उसने शराब बेचने का विरोध किया तो आरोपित पक्ष ने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगे. इस घटना में बबली देवी, गायत्री देवी, माधुरी देवी, रघु मंडल सहित एक अन्य महिला घायल है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने नगर थाना में आरोपित के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है