कटिहार . एग्रो बिहार कृषि मेला पटना गांधी मैदान में कटिहार सदर एफपीओ के समूह को पांच सामान उपलब्ध कराया गया. एफपीओ समूह के सदस्य माला कुमारी को कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने ट्रैक्टर का चाभी दिये जाने से एफपीओ समूह व जिले से गये किसानों के बीच उत्सवी माहौल उत्पन्न हो गया. एफपीओ के सीईओ डाॅ प्रणव कुमार ने बताया कि एक कल्टी, एक ट्रैक्टर, थ्रेसर, झाल, घास काटने वाला मशीन, धन रोपनी डमरू के अलावा कई अन्य सामान एफपीओ को उपलब्ध होने से सरकारी योजनाओं का एक ओर जहां सुचारू रूप से क्रियान्वयन में तेजी आयेगी. किसानों को कम दर पर खेताें की जुताई से लेकर कटनी कर अपनी पैदावार बढ़ाने में सार्थक सिद्ध हो सकता है. इससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एफपीओ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है. सरकार की योजना के माध्यम से किसानों की इनकम ज्यादा करने में प्रतिबद्ध है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक अभियंत्रण निशांत कुमार, सहायक उद्यान पदाधिकारी मधुप्रिया, रीना कुमारी, बीओडी विकास कुमार, प्रदान एफपीओ के मैनेजर अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक जमील अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है