14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 महिलाओं के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

बैंक से तगादा आने पर महिलाओं को चला पता, पहुंची थाना, किया हंगामा

आजमनगर (कटिहार). 53 महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लोन के पैसे का उठाव कर लिया गया. इस बात की जानकारी तब हुई जब महिलाओं से बैंक का तगादा आया. जानकारी के अनुसार जलकी पंचायत के बसागांव में लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने आजमनगर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है. इसका नेतृत्व विधायक महबूब आलम, समाज सेविका जूही परवीन कर रही थीं. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि बारसोई प्रखंड के भट्ठा धुमटोला गांव की प्यारी खातून व उसके पति सनोवर आलम ने चीटफंड बैंक भारत फाइनेंस एवं एसकेएस बैंक, बंधन बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर आजमनगर तथा बारसोई प्रखंड की 53 महिलाओं से करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है. ऋण दिलाने के नाम पर एग्रीमेंट फॉर्म पर अंगूठा का निशान लगाकर बैंक कर्मी व प्यारी खातून पति सनोवर की मिली भगत से करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. गरीब महिलाओं के नाम पर उक्त बैंकों से करोड़ों रुपये का ऋण ले लिया गया है. मामले के उजागर होने के बाद से प्यारी खातून घर छोड़कर फरार हो गयी है. जबकि शाखा प्रबंधक पीड़ित महिलाओं पर ॠण चुकता करने का दबाव बना रहे हैं. इधर, महिलाओं का कहना है कि जब हमलोगों ने ऋण की राशि लिया ही नहीं है तो चुकता क्यों करें. विधायक महबूब आलम ने कहा कि जब महिलाएं प्यारी खातून और उसके पति के घर जाकर पूछताछ की तो उसके घर के अन्य सदस्य महिलाओं से बहुत गंदा व्यवहार किया. भद्दी- भद्दी गालियां दी तथा घर छोड़कर भाग जाने की चेतावनी दी. झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी गयी. घबराई महिलाएं आजमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाने पहुंची तो केस दर्ज तो नहीं हुआ. पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है.

एक-एक महिलाओं के नाम पर डेढ़ से दो लाख तक फर्जी तरीके से ली गयी है ऋण

एक-एक महिला के नाम पर डेढ़ लाख, 1.70 लाख, दो लाख, 2. 20 लाख तक की राशि ऋण ली गयी है. पीड़ित महिला रोशन आरा खातून, सितारा खातून, अर्चना देवी, रुकमणी देवी इत्यादि पीड़ित महिला ने बताया कि हमलोग बंधन बैंक से बहुत पहले से जुड़े हुए हैं. ऋण लेने और चुकाने का कारोबार करते आ रहे हैं. इसी बीच बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार और बंधन बैंक की शाखा मल्लिकपुर जो आजमनगर प्रखंड अंतर्गत स्थित है. शाखा प्रबंधक के साथ सांठगांठ करके हम लोगों की पड़ोस की महिला प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम हमलोगों को ऋण दिलाने की बात कह कर प्रलोभन दिया. उसके लिए आधार कार्ड और फोटो जमा करने को कहा. इतना ही नहीं भारत फाइनेंस की शाखा बारसोई बाजार में आकर दस्तखत और अंगूठा का निशान भी ले लिया गया. हमलोग ऋण के इंतजार में रहे. पर एक रुपए भी हमलोगों को नहीं मिला. इस संबंध में पीड़ित महिला हरमदी खातून, शेरतन खातून, राबी खातून, अफसाना खातून, बेगम खातून इत्यादि ने बताया कि हमलोगों के सामने प्यारी खातून ने रुपये की निकासी की. पर हमलोगों को राशि दी नहीं. बोली तुम लोगों को देंगे अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है.

बैंक शाखा से तगादा के बाद फर्जीवाड़ा की बात आयी सामने

कुछ महीने बीत जाने के बाद शाखा प्रबंधक आकर हमलोगों से रुपये का तगादा करने लगे. तब हम लोगों को आश्चर्य हुआ कि हम लोगों ने तो रुपये लिए ही नहीं है. फिर चुकता करने की बात कहां से आ गयी. वहीं गरीब भूमिहीन एवं लाचार पीड़ित महिलाओं का भय से बुरा हाल है. इस संबंध में माले नेत्री जूही परवीन, दलित नेता विमल रविदास, अल्पसंख्यक नेता जमील इत्यादि लोगों ने न्याय की गुहार लगाते हुए गरीब महिलाओं को शोषण से बचाने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें