12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news : अधकटे होंठ व तालू के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जांच शिविर एक को

निःशुल्क जांच शिविर का जोर-शोर से चल रहा है तैयारी

कटिहार. रेडक्राॅस कटिहार शाखा के प्रबंध समिति की बैठक चेयरमैन अनिल चमरिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सचिव संतोष गुप्ता ने गत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई व सभी सदस्यों द्वारा संपुष्टि की गयी. संतोष गुप्ता ने कहा कि आगामी होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गयी व निर्णय लिये गये. उन्होंने कहा कि अधकटे होठ व तालू में छेद वाले बच्चों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन आगामी एक दिसंबर को किया जायेगा. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही. कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने जानकारी दी कि संस्था तीन एम्बुलेंस, एक स्वर्गवाहन, दो मोर्चूरी फ्रीज के साथ 20 ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 12 कैंसन्त्रेटर कि सुविधा लोगों को प्रदान की जा रही है. उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल व सह सचिव विवान सरकार ने कहा कि अबतक हुई अगलगी में 100 से अधिक परिवारों को इस वर्ष फैमिली किट बांटा जा चुका है. बैठक में आलोक सिन्हा, पुरुषोत्तम मोदी आदि ने कहा कि जल्द ही मनिहारी के धुरियाही में बाढ़ से बेघर हुए परिवारों के बीच तिरपाल व हइजीन किट का वितरण किया जायेगा. उपाध्यक्ष डॉ रंजना झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जन्मजात अधकटे होठ वाले बच्चे के अविभावक से अपील की कि एक दिसंबर को कटिहार सेवा सदन में बच्चे को लेकर अवश्य आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें