अगली बार से इंटर जिला टॉपरों से वंचित रह जाएंगे चार अंगीभूत कॉलजे
अगली बार से इंटर जिला टॉपरों से वंचित रह जाएंगे चार अंगीभूत कॉलजे
कटिहार इंटरमीडिएट वार्षिक 2025 की परीक्षा में जिले के चार अंगीभूत महाविद्यालयों के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में कुल 13 छात्र छात्राओं ने जिला टॉप टेन में अपनी जगह बनाकर परचम लहराने में सफल हुए हैं. जिसमें केबी झा कॉलेज से वाणिज्य संकाय से दो छात्राओं में मिली कुमारी 456 अंक, सेमापुर बरारी की स्नेहा कुमारी 457, डीएस कॉलेज से वाणिज्य संकाय में तीन आयुष महतो 451, नइम अख्तर 450, संजीव कुमार 353, आरडीएस कॉलेज सालमारी से वाणिज्य संकाय में दो शिवम कुमार लाल 442, मनीषा पटावरी 441 अंकर लाकर जहां टॉप टेन में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहें. कला संकाय में डीएस कॉलेज के सौरभ कुमार 442, अंकुशनाथ 451, अनुष्का जायसवाल 440, एमजेएम महिला कॉलेज की प्रियंका कुमारी 447 और छाया कुमारी 447 अंक प्राप्त कर जिलास्तर पर टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहें है. जबकि विज्ञान संकाय से एकमात्र डीएस कॉलेज के नितेश कुमार प्रजापति 448 अंक लाकर परचम लहराने में सफल रहें. अगली बार 2026 की इंटर वार्षिक परीक्षा से इन महाविद्यालयों में जिला टॉप टेन में जगह बनाने से छात्र-छात्राएं वंचित रह जायेंगे. ऐसा इसलिए कि राज्य सरकार के आदेश पर 2024-26 से नामांकन बंद करा दिया गया है. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर अंगीभूत महाविद्यालयों से इंटरमीडिएट कॉलेज को बाहर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
