Loading election data...

सुरक्षा को लेकर आज से चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान

विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्त आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:53 PM

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. कई मोहल्ले में तो मोहर्रम के तहत करतब दिखाने का खेल भी शुरू हो गया है. मुख्य रूप से मोहर्रम का त्योहार बुधवार को मनाया जायेगा. मोहर्रम को लेकर प्रशासनिक चौकसी बढ़ा दी गयी हैै. जिला प्रशासन मोहर्रम को लेकर काफी चौकस दिख रही है. इस बीच जिले में शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 415 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सोमवार से प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहेंगे. इस बीच विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मोहर्रम मुस्लिम संप्रदाय का महत्वपूर्ण त्योहार है. इस वर्ष मोहर्रम बुधवार को मनाया जायेगा. मोहर्रम के पूर्व संध्या पर स्थानीय स्तर पर ताजिया जुलूस निकालने की परंपरा है. इस प्रकार के पूर्व संध्या पर स्थानीय मुहल्ला आदि में ताजिया, अखाड़ा जुलूस निकालने एवं बुधवार को दिन तथा रात्रि में पहलाम किये जाने की संभावना है. मोहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना प्रशासनिक दायित्व है और इसे बनाये रखने के लिए विशेष सतर्कता की आवश्यकता है. मोहर्रम पर्व के अवसर पर जुलूस में झंडा एवं ताजिया के साथ लोग परम्परागत हथियार यथा लाठी, तलवार, भाला तथा ढोल-नगाडे के साथ सम्मिलित होते हैं तथा खेलों का प्रदर्शन करते है. कभी-कभी जुलूस के समुदाय विशेष के मोहल्लों तथा धार्मिक स्थलों के सामने से गुजरने को लेकर दोनों समुदाय के मध्य तनाव उत्पन्न हो जाता है. जुलूस में सम्मिलित कतिपय शरारती तत्वों के द्वारा धार्मिक उन्माद वाले तथा आपत्तिजनक नारों को लगाये जाने के कारण भी साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होता है. साम्प्रदायिकता के दृष्टिकोण से यह जिला संवेदनशील होते हुए भी जिले की स्थिति सामान्य ही नहीं, बल्कि कुल मिलाकर साम्प्रदायिक सदभाव का एक सुन्दर मिसाल के रूप में अग्रणी रहा है. पर्व के अवसर पर दो गुट आपसी मतभेदो को जातीय एवं साम्प्रदायिक रूप का हवा देकर विधि व्यवस्था की स्थिति बिगाडने का भरसक प्रयास कर सकते है. खासकर उपरोक्त परिस्थिति यदि सामने हो तो आपराधिक शरारती एवं मनचले युवावर्ग इसका लाभ उठाने के लिए कुछ ऐसी हरकतें कर बैठते है. जिसको लेकर विधि-व्यवस्था पर तो प्रतिकूल असर पड़ता ही है. इसके अलावे आम नागरिक भी असामान्य हो जाया करते है.

ताजिया जुलूस की होगी वीडियोग्राफी

डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि शहरी व देहाती क्षेत्रों में जहां-जहां मोहर्रम मनाया जाता है. वहां के आयोजकों को स्पष्ट रूप से बतायें कि अनुज्ञप्ति प्राप्त कर ही मोहर्रम मनायें. बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी मुहर्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि मोहर्रम के विभिन्न अखाड़ा के आयोजक (खलीफा) अपने-अपने अखाड़ा के सम्पूर्ण जुलूस का वीडियोग्राफी करायें और उसका सीडी संबंधित थाना में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. एसडीओ व एसडीओपी संयुक्त रूप से अखाड़ा जुलूस को अनिवार्य रूप से अनुज्ञप्ति निर्गत कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें.

सोशल मीडिया पर विशेष नजर

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मोहर्रम पर्व के दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुआ या अन्य तरीके से मिला तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को देनी पड़ेगी. संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी व पुलिस बलों को इसपर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे. इसके अतिरिक्त असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष सोमवार से गुरुवार तक 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा स्थापना रूबी कुमारी व होम गार्ड के जिला समादेष्टा ममता कुमारी को तैनात किया गया है. साथ ही जिला अग्नि शामक पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि समाहरणालय,नगर थाना व सहायक थाना में अग्निशामक दस्ता की तैनाती उक्त अवधि तक किया जाय. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 242400, 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version