आज से जूता-मोजा पहन कर आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रहेगी नो इंट्री

आज से जूता-मोजा पहन कर आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रहेगी नो इंट्री

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:19 PM

प्रतिनिधि, कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार से 15 फरवरी तक चलने वाली वाली इंटर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहन कर आने वाले को प्रवेश नहीं मिलेगी. समिति ने इस आशय से संबंधित जरूरी सूचना जारी की है. समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक से पांच फरवरी तक इंटर परीक्षा के दौरान जूता- मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. पांच फरवरी के बाद इस संबंध में पुनः समीक्षा कर जानकारी की बात कही गयी थी. लेकिन अब मौसम में सुधार को देखते हुए इंटर वार्षिक परीक्षा के छह से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि समिति ने मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्रहित में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के एक से पांच फरवरी के बीच आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी थी. लेकिन गुरुवार से इस पर रोक रहेगी. गौरतलब है कि इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में जिले में 22417 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version