काढ़ागोला में चेतावनी स्तर ऊपर बह रही है गंगा
बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में जारी है उफान
कटिहार. महानंदा नदी के जलस्तर में बुधवार को भी मामूली कमी दर्ज की गयी है. जबकि बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही है. गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर स्थिर है तथा काढ़ागोला घाट पर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. जबकि बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर भी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. जिस तरह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ है. उससे लगता है कि कभी भी कोसी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर हो जायेगी. नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बाद भी बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैलने लगी है. घटते बढ़ते जलस्तर से लोगों के बीच बाढ़ एवं कटाव को लेकर दहशत भी होने लगी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में मंगलवार की शाम जलस्तर 31.22 मीटर था, जो बुधवार की सवेरे जलस्तर घटकर 31.10 मीटर हो गया है. इसी नदी के बहरखाल में 31.05 मीटर था, जो घटकर 31.00 मीटर हो गया है. कुर्सेल में मंगलवार की शाम जलस्तर 31.26 मीटर था, जो बुधवार की सवेरे घटकर 31.15 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.95 मीटर था, जो 12 घंटे बाद घटकर जलस्तर 27.85 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर शाम में 27.15 मीटर था, जो बुधवार की सुबह जलस्तर 27.15 मीटर ही रहा है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में भी घट रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 30.01 मीटर था. बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर घटकर 29.90 मीटर हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 29.37 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद बुधवार की सुबह में यहां का जलस्तर घटकर 29.26 मीटर हो गया है. कारी कोसी में मामूली बढ़त जारी
गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि जारी रही है. गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की शाम 26.15 मीटर दर्ज किया गया, जो बुधवार की सवेरे जलस्तर 26.15 मीटर ही रहा. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.99 मीटर रहा. जबकि बुधवार की सुबह यहां का जलस्तर बढ़कर 29.08 मीटर हो गया है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की शाम जलस्तर 29.44 मीटर दर्ज की गयी. बुधवार की सवेरे में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.46 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास मंगलवार की शाम 29.96 मीटर था. बुधवार की सुबह यहां का जलस्तर बढ़कर 29.97 मीटर हो गया है. कारी कोसी चेन संख्या 389 पर जलस्तर मंगलवार की शाम 27.33 मीटर था. बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़कर 27.36 मीटर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है