गंगा का पानी कई गांवों में घुसा

सड़कों पर बह रहा पानी, लोगों की परेशानी बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:33 PM

अमदाबाद. गंगा नदी की जलस्तर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने की संभावना जतायी जा रही है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुनः बाढ़ हो गया है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पहले से अधिक बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को दुबारा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी, दक्षिण करिमुल्लापुर, पार दियारा सहित अन्य पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से लोगों में दहशत का माहौल है. किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी कलाई की फसल डूब कर नष्ट हो गयी है. प्रखंड में दुबारा बाढ़ के पानी प्रवेश करने से प्रखंड वासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शुद्ध पेयजल की अधिक समस्याएं हो रही है. साथ ही पिछले करीब एक माह से अधिक समय से बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण मवेशियों का चारा तक नहीं मिल पा रहा है. इस दिशा में प्रशासन की ओर से अब तक ठोस पहल नहीं की गयी है. इस वजह से मवेशी पलकों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ प्रभावित कुछ लोगों को प्रशासन की ओर से पॉलीथिन सीट उपलब्ध करायी गयी थी. इसके बाद अब तक राहत सामग्री नदारत है. स्थानीय लोगों ने बाढ़ का दंश खेल रहे हैं. गोविंदपुर ढलान के पास सड़क पर करीब दो से तीन फीट पानी हो गया है. जिस होकर लोगों को आवागमन करने में परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version