24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में गैंगवार, पांच की मौत, मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी

कटिहार जिले से दियारा इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद गैंगवार होने की खबर है. गैंगवार कटिहार जिले के मोहना चांदपुर निवासी कुख्यात मोहना ठाकुर और कुख्यात पिक्कू यादव उर्फ सुनील यादव के बीच हुई है. इस गैंगवार में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है.

कटिहार. कटिहार जिले से दियारा इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद गैंगवार होने की खबर है. गैंगवार कटिहार जिले के मोहना चांदपुर निवासी कुख्यात मोहना ठाकुर और कुख्यात पिक्कू यादव उर्फ सुनील यादव के बीच हुई है. इस गैंगवार में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है. अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. वैसे पुलिस ने एक मौत की पुष्टि कर दी है. मौके पर दो थानों की पुलिस कैंप कर रही है. इलाके में तनाव है.

गैंगवार का कारण जमीन विवाद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बखिया दियारा में दोनों कुख्यात गिरोह के बीच शुक्रवार को यह गैंगवार हुआ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 5 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि, अब तक एक भी शव नहीं मिला है.पुलिस भी एक मौत की पुष्टि कर रही है. गैंगवार का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. गैंगवार के दौरान सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग में एक गोली पुलिस को भी लगने की सूचना है.

चलाया जा रहा है सर्च अभियान

बखिया कटिहार जिले का दियारा है. पुलिस के अनुसार दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी और झारखंड के साहेबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में काफी दिनों से सक्रिय हैं. बखिया इलाके के चांदपुर में मोहना ठाकुर का वर्चस्व है. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गैंगवार की घटना होती रहती है. मौके पर बरारी और सेमापुर पुलिस पहुंच गई है. सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

होते रहे हैं खूनी झड़प 

इससे पहले मई में जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के सेमापुर काबर पथ पर टिकटिकी पाड़ा के पास अज्ञात अपराधियों ने मोहना ठाकुर के ट्रैक्टर चालक पिका यादव की हत्या कर दी थी. पिका रात के समय सेमापुर मक्का गोला में मक्का अनलोड कर वापस मोहनाडीह गांव लौट रहा था. उसी दौरान टिकटिकी पाड़ा के पास उसकी कनपटी में गोली मार दी गयी थी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना से चार दिन पूर्व बदमाशों ने मोहना ठाकुर के भांजा गुलशन को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें