कुरसेला थाना पुलिस की संध्या गश्ती में दो जगहों पर बाइक की तलाशी में गांजा व स्मैक बरामद कर तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बल्थी महेशपुर से कोसकीपुर जाने वाले सड़क पर संदेह के अधार पर बाइक सवार से तलाशी में ब्लू रंग के बैग और उजला झोला से 9 पॉकेट में 11 किलो ग्राम गांजा एवं एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने गांजा तस्करी करने के आरोपित शशि कुमार पिता घुरी मंडल, कोसकीपुर, थाना रंगरा, जिला भागलपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. टिकापट्टी सीमा क्षेत्र के समीप वाहन जांच के क्रम में बाइक पर पीछे बैठे युवक से माचिस के एक डिब्बा में 6.72 ग्राम स्मैक बरामद किया. तलाशी में बाइक सवार युवक के पास से एक छोटा तराजू एक मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, एक पासबुक व 242 रुपया नगद बरामद किया. स्मैक बाइक पर पीछे बैठे नीतीश कुमार पिता महाराणा प्रताप, आझोकोप्पा थाना रुपौली जिला पूर्णिया से बरामद किया. पुलिस ने बाइक चालक अभिषेक कुमार पिता दामोदर पासवान, आझोकोप्पा, थाना रूपौली, जिला पूर्णिया निवासी के तलाशी में एक मोबाइल एक एटीएम कार्ड, एक पेन कार्ड, कॉलेज का आईडी कार्ड बरामद किया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी थी. क्षेत्र में गांजा शराब स्मैक तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस चौकसी और तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के बावजूद क्षेत्र में तस्करी का काला कारोबार बदस्तूर जारी है. आलम यह है कि पुलिस डाल- डाल और तस्कर पात- पात की तरह पुलिस को चकमा देकर तस्करी के धंधे को करते आ रहे हैं. नशीली वस्तूओं के तस्करी के लिए परिक्षेत्र अहम केन्द्र बन चुका है. क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब गांजा स्मैक धंधे में कई तस्कर गिरोह सक्रिय हैं. पुलिस पकड़ में आने पर तस्कर सामने आ पाते हैं. अन्यथा तस्करों के धंधे निर्बाध रुप से चलते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है