पुलिस की छापेमारी में गांजा तस्कर गिरफ्तार

प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रौतारा वार्ड संख्या पांच में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 33 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:19 PM

हसनगंज. प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रौतारा वार्ड संख्या पांच में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 33 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 81500 नगद व 106 चीलम भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर दिलीप सिंह पिता नीरज सिंह साकिन रौतारा वार्ड संख्या पांच थाना रौतारा के घर गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर किराना दुकान से 33 ग्राम गांजा, 81500 रुपये नगद व 106 पीस चीलम बरामद करते हुए उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 109/2024 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त आरोपित को कटिहार जेल भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. छापेमारी अभियान में एसआई साधना कुमारी सहित पुलिस बल का अहम योगदान रहा. मौके पर स्थानीय लोगों ने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version