वार्ड दो में नहीं हो रहा कचरा का उठाव

वार्डवासियों को घर में कचरा संग्रहण करने को मजबूर

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:55 PM

कटिहार. निगम की ओर से डोर टू डोर कचरा उठाव को प्रमुखता में शामिल कर घरों के कचरे का उठाव किया जा रहा है. ताकि शहर की सड़क से लेकर मोहल्ले के घरों के आसपास गंदगी का अंबार नहीं लगे. साथ ही डस्टबिन विहीन व शहर सौंदयीकरण हो सके. इसके लिए सभी वाडों में हाथ रिक्शा के साथ टीपर से डोर टू डोर कचरा का उठाव नियमित रूप से उठाया जा रहा है. इसके बावजूद कई वार्ड में डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होने से वार्डवासी परेशान हो रहे हैं. खासकर वार्ड नम्बर दो के घरों से कचरा का उठाव कई दिनों से नहीं होने से वार्ड वासियों के बीच आक्रोश पनपने लगा है. इस दौरान कई मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पर्व के पूर्व से ही इस वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव कर्मी के नहीं आने से घरों में ही कचरा का अधिक कचरा का संग्रहण होने से अब दुर्गंध की समस्या से परेशान हैं. वार्ड के कई लोगोंं की माने तो इसके लिए वार्ड पार्षद को शिकायत का भी कोई असर नहीं हो रहा है. बुधवार को तीसरे दिन भी डोर टू डोर कचरा उठाव ठेला का इंतजार करते रहे. इस दौरान वार्ड नम्बर एक का कचरा ठेला वार्ड नम्बर दो में दिखायी दिया. वार्ड वासियों के द्वारा पूछे जाने पर कि मोहल्ले से कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा पर खुद को वार्ड नम्बर एक के लिए कार्य करने की बात कही गयी. अब सवाल उठता है कि सप्ताह में तीन से चार दिन डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं हो पा रहा तो ऐसे में शहर कचरा विहीन निगम प्रशासन का दावा कहां तक सफल होगा. इस पर भी अब सवाल उठने लगा है. इस मामले में वार्ड नम्बर दो के पार्षद मुसर्रत जहां की माने तो वार्ड नम्बर दो में डोर टू डोर कचरा के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी दो दिवसीय अवकाश पर है. जमादार को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया था. किन कारणों से चार दिनों से वार्ड के घरों से डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. इसकी जानकारी के बाद ही कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version