कोढ़ा के वार्ड संख्या पांच में कचरे का लगा है ढेर, स्थानीय लोग परेशान
कोढ़ा के वार्ड संख्या पांच में कचरे का लगा है ढेर, स्थानीय लोग परेशान
कोढ़ा कोढ़ा सत्संग मंदिर के पीछे कचरे का अंबार जमा हो चुका है. जिससे इलाके में बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद नियमित सफाई नहीं हो रही है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. समाजसेवी अरुण साह ने बताया कि नगर पंचायत बनने के दो वर्ष बाद भी सफाई व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. कचरे से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है. स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि सफाई कार्य को नियमित किया जाय और वार्ड में स्वच्छता अभियान को सख्ती से लागू किया जाय. अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो नागरिकों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. जल्द होगी सफाई, स्वच्छता प्रभारी ने दिया आश्वासन ————————————————————- इस संबंध में कोढ़ा नगर पंचायत की स्वच्छता प्रभारी सृष्टि सुमन ने जानकारी दी कि मामले की सूचना उन्हें मिल चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द वहां सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है