कोढ़ा विद्यालय के पास कचरे का लगा अंबार, छात्र-छात्राएं परेशान
कोढा विद्यालय के निकट भारी मात्रा में जमा कचरे के कारण स्थानीय ग्रामीणों व विद्यार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कोढ़ा. कोढा विद्यालय के निकट भारी मात्रा में जमा कचरे के कारण स्थानीय ग्रामीणों व विद्यार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कचरे के सड़ने से उठ रही दुर्गंध से न केवल आसपास का माहौल दूषित हो रहा है. बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं. विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं गंदगी और बदबू से प्रभावित हो रहे हैं. विशेषकर बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है. जब गंदगी से मच्छरों और अन्य हानिकारक जीवों का प्रकोप बढ़ जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत को कई बार इसकी सूचना दी गयी. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत इस समस्या के प्रति पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. कचरे का उठाव न होने से यह अंबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. ग्रामीण बुद्धिजीवियों और अभिभावकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस कचरे को हटाया जाय और विद्यालय के आसपास सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाय. यदि नगर पंचायत जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं देती है, तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे. विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने भी अपील की है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है