प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मियों के आवास के पीछे गिराया जा रहा था कचरा, बीडीओ ने लगायी रोक
प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मियों के आवास के पीछे गिराया जा रहा था कचरा, बीडीओ ने लगायी रोक
– नगर पंचायत की ओर से कचरा रीसाइक्लिंग के लिए लाखों रुपया किया गया खर्च, पर अब तक नहीं हो सका चालू प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास के पीछे डंपिंग कचरे के दुर्गंध से पदाधिकारी एवं कर्मी परेशान हैं. नगर पंचायत अमदाबाद में कचरा डंपिंग के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में कचरा रीसाइक्लिंग के लिए लाखों रुपया खर्च कर कचरा डंपिंग केंद्र बनाया जा रहा था. दो बड़े-बड़े उपकरण लगाया गया है. जो वर्तमान समय में शोभा की वस्तु बना है. अब तक रीसाइक्लिंग का कार्य शुरू नहीं हुई है. प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास एवं विद्युत उपकेंद्र के पीछे कचरा रीसाइकलिंग केंद्र बनाया जा रहा था. अमदाबाद नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से कचरा उठाकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास एवं विद्युत उपकेंद्र से सटे डंपिंग किया जा रहा था. जिस के दुर्गंध फैलने से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कुर्मी परेशान हैं. सोमवार को कचरा डंपिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कचरा गिराने से मना कर दिया है. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिना एनओसी लिए कचरा रीसाइक्लिंग सेंटर बनाया जा रहा था. अभी तक रीसाइकलिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ है. काफी दिनों से आवास के पीछे नगर पंचायत का कचरा डंपिंग किया जा रहा है. कचरे की दुर्गंध फैलने के कारण सरकारी आवास पर रहना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में अधिकारी एवं अंचल व प्रखंड कर्मियों की सरकारी आवास है. उधर नगर पंचायत अमदाबाद के स्वच्छता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार से मोबाइल फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अमदाबाद का कचरा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित गिराया जा रहा है. रीसाइकलिंग सेंटर वहीं पर बन रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कचरा गिराने से मना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रीसाइकलिंग केंद्र का निर्माण पूर्व में किया जा रहा था. उसके लिए एनओसी नहीं लिया गया है. उधर मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि कितने रुपए की लागत राशि से कचरा डंपिंग करने के लिए एवं रीसाइक्लिंग के लिए रीसाइक्लिंग केंद्र का निर्माण किया जा रहा था. इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है