एनएच 31 पर गैस टैंकलॉरी- ट्रक में टक्कर, हनुमान मंदिर से जा टकराया ट्रक
एनएच 31 पर गैस टैंकलॉरी- ट्रक में टक्कर, हनुमान मंदिर से जा टकराया ट्रक
टैंकलॉरी-ट्रक में भीषण टक्कर, मंदिर क्षतिग्रस्त, चालक घायल कुरसेला एनएच- 31 के कटरिया सिमड़गाछ के समीप गुरुवार को गैस टैंकलॉरी और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर बाद ट्रक समीप के हनुमान मंदिर से जा टकराया. मंदिर का कुछ भाग ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया है. समीप खड़े जुगाड़ गाड़ी और एक साइकिल ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना सुबह 7.30 बजे की है. ट्रक के मंदिर से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. दुर्घटना में गैस टैंकलॉरी का चालक घायल हो गया. घायल चालक को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. चालक के सिर में गंभीर चोट लगने की बात बताी गयी है. दुर्घटना में घायल चालक रंधीर कुमार भंडारी (41) मधुबनी जिला का निवासी है. चालक की स्थिति खतरे से बाहर है. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त टैंकलॉरी को किनारे कर सड़क आवागमन को सुचारु बनाया. टक्कर के बीच गैस टैंकलॉरी के विस्फोट से सुरक्षित बचने से बड़ा अनहोनी हादसा घटित होने से टल गया. गैस टैंकलॉरी कुरसेला की ओर से नवगछिया की तरफ जा रहा था. गिट्टी लदा ट्रक नवगछिया के तरफ से कुरसेला की ओर आ रहा था. सड़क पर ट्रक असंतुलित होकर गैस टैंकलॉरी से जा टकराया. टक्कर खाने के बाद ट्रक हनुमान मंदिर से जा टकराया. समीप खड़े जुगाड़ गाड़ी व साइकिल दुर्घटना की चपेट में आ गये. जुगाड़ गाड़ी चालक खेदन राम ने बताया कि वह मंदिर के समीप गाड़ी खड़ी कर बगल में चाय पीने गया था. मंदिर के पंडित साइकिल लगाकर अंदर पूजा कर रहे थे. इसी बीच दुर्घटना घटित हो गयी. घटना स्थल पर आकर देखने पर पता चला कि उनका जुगाड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. उधर ट्रक से टक्कर से हनुमान मंदिर के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है