10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जख्मी गौरव की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी गौरव की इलाज के दौरान मौत

कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो निवासी गौरव कुमार झा बीते दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में मौत हो गयी. मृतक का शव शुक्रवार को गांव लाया गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 18 अगस्त को समय करीब सात बजे के बीच मोबाइल के माध्यम से उन्हें सूचना मिले कि मेरे भतीजे गौरव कुमार झा, उम्र 18 वर्ष पिता विनोद कुमार झा वार्ड नंबर दो फोरलाइन विषहरी स्थान के सामने सड़क के किनारे बाइक के पास खड़ा था. तभी अमित कुमार पासवान उम्र 35 वर्ष ग्राम रोतारा वार्ड संख्या तीन, थाना रौतारा निवासी नशे में धुत होकर अपनी बाइक को लेकर काफी तेज व लापरवाही से चलाते हुए मेरे भतीजे गौरव कुमार झा को धक्का मार दिया. जिससे मेरे भतीजे का सिर फट गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मेडिकल कॉलेज कटिहार में भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज कटिहार के चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसके बाद में अपने भतीजे को सही उपचार के एक निजी अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया. वहां भी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने रौतारा थाना पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें