जलजमाव के बीच गोशालावासियों की मनेगी दीपावली

नारकीय जीवन जी रहे नगर निगम क्षेत्र के गोशालावासी, पार्षद से लेकर नगर प्रशासन बना है मूकदर्शक

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:33 PM

कटिहार. दीपावली व छठ पूजा की तैयारी को लेकर जहां नगर निगम प्रशासन दावा दर दावा कर रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से करीब दस लाख केवल छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियाें व श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न छठ घाटों पर मूलभूत सुविधाएं तथा विधि व्यवस्था के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में नागरिक सुविधा मद से सहायक अनुदान के रूप में राशि स्वीकृति हुई है. ऐसा प्रतिनिधियों का मानना है. विभिन्न छठ घाटाें पर छठव्रतियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए साफ-सफाई निगम की ओर शुरू कर दी गयी है., लेकिन भेरिया रहिका स्थित वार्ड नंबर दो गोशाला निवासी महीनों से नारकीय जीवन जी रहे हैं. पार्षद व नगर प्रशासन को इसकी सूचना के बाद भी मूकदर्शक बने रहने के कारण करीब चालीस घरों के लोगों की इस बार दीपावली बेरंग ही रहेगी. इन लोगों के घरों में महीनों से ठेहुना भर पानी रहने के कारण दूसरे के घरों में बर्तन चौका लेकर छठ मनाने की तैयारी की जा रही है. गोशाला के गूंजा देवी, संजय मल्लिक, अशोक मल्लिक, अजय कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि उनलोगों को बासगीत पर्चा के रूप में वर्षो पूर्व जमीन सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया था. वे लोग पर्व त्योहार पर बांस के सामान में सूप, डलिया समेत अन्य बनाकर लोगाें को उपलब्ध कराते हैं. इसी से उनलोगों का गुजर बसर चल रहा है. इसके अलावा कई अन्य लोगों के घरों में महीनों दिन से जलजमाव की समस्या है. उनके बाल बच्चे पानी में ही आवागमन कर किसी तरह रात काटने को विवश रहते हैं. इसकी जानकारी पार्षद को देने के बाद अनसुना कर दिये जाने के कारण उनलोगों की जीवन नारकीय बन गयी है. इस बार छठ वे लोग दूसरे के घरों में रहकर करने की विवशता होगी.

सड़क बनने के बाद बढ़ गयी है परेशानी

गोशाला के लोगों का कहना है कि सड़क बन जाने के बाद उनलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शमशेरगंज के आसपास जमे पानी को उनके घरों की ओर निकासी कर दिये जाने की वजह से बारिश का पानी अब तक घरों में जमा है. सड़क ऊंची कर दिये जाने के कारण घरों से पानी निकासी का रास्ता ही बंद हो गया है. चौका बर्तन से लेकर पीने का पानी भी चापाकल से दूषित निकल रहा है. दिन किसी तरह काटने के बाद रात काफी भयावह होने से उनलोगों की परेशानी दुगुनी बढ़ जाती है. रातजग्गा कर ही बिताने के कारण कई लोग बीमार होने लगे हैं.

निगम के इंजीनियर को कराया गया अवगत

गौशाला के लोगों की शिकायत पर नगर निगम के इंजीनियर को बुलाकर दिखाया गया है. साथ ही विशेष आग्रह करते हुए इनलोगों के घरों में जमे पानी की निकासी व्यवस्था कराने की मांग की गयी है. संभवत एक से दो दिन में लोगों के घरों से पानी को मोटर पंप के सहारे निकाल दी जायेगी.

मुसर्रत जहां, पार्षद, वार्ड दो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version