32.5 मीटर जैबलीन फेंक कर पहले स्थान पर रहा गौतम
32.5 मीटर जैबलीन फेंक कर पहले स्थान पर रहा गौतम
– मोंटी कुमार ने गाेला फेंक में मारी बाजी, 7.2 मीटर का बनाया रिकार्ड प्रतिनिधि, कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे उमंग प्रतियोगिता 2025 का मंगलवार को समापन हो गया. विजेता खिलाड़ियाें व टीम के बीच पुरस्कार वितरण 26 जनवरी 2025 को किया जायेगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि 22 से 24 दिसंबर तक उमंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग विधा में छात्र-छात्राओं ने अपना दम दिखाया. खेल पदाधिकारी प्रो हिमांशु कुमार ने बताया कि अंतिम दिन मैकेनिकल बनाम इलेक्ट्रीकल पंचम सेमेस्टर के बीच कबड्डी फाइनल खेला गया. जिसमें इलेक्ट्रीकल पंचम सेमेस्टर की टीम विजेता रही. क्रिकेट टूनामेंट इलेक्ट्रोनिक्स बनाम इलेक्ट्रीकल के बीच खेला गया. जिसमें इलेक्ट्रीकल की टीम विजेता रही. जबकि जैबलीन थ्रो में गौतम कुमार ने 32.5 मीटर फेंक कर स्वर्ण पर कब्जा जमाने में सफल रहे. दूसरी ओर सिविल ब्रांच के मोंटी कुमार ने 7.2 मीटर गोला फेंक कर जीत दर्ज की. बैडिमंटन बालिका वर्ग में सिविल ब्रांच की सुधा कुमारी विजेता रही. शतरंज बालिका वर्ग में प्रथम सेमेस्टर सीएसई की अर्पिता कुमारी ने सिविल पंचम सेमेस्टर की प्रियाश्री को हराने में सफल रही. बालक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में मैकेनिकल इंजीनियिरंग प्रथम सेमेस्टर के छात्र राेहित कुमार ने थर्ड सेमेस्टर सीएसई शुभम कुमार को हराया. कैरम प्रतियोगिता में इलेक्ट्रोनिक्स की मुस्कान कुमारी विजेता बनी. उमंग प्रतियोगिता 2025 के सफल संचालन में कॉलेज के प्राध्यापकों समेत कर्मचारियाें की महती भूमिका रही. इस माैके पर प्रो पंकज कुमार मंडल, प्रो अभिषक मानकर, प्रो गजानंद रजक, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो सुजीत कुमार, प्रो गागी कुमारी, प्रो अंजलि कुमारी, प्रो अमित कुमार, प्रो जियाउल रहमान, प्रो नरेन्द्र कुमार, रौशन कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है