दो दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त होगा गेड़ाबाड़ी बाजार
पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर सर्विस पथ से फुटपाथ दुकानदारों को दुकान हटा लेने का निर्देश दिया है.
कोढ़ा. गेड़ाबाड़ी बाजार में अतिक्रमणकारियों के कारण जाम की समस्या को लेकर प्रभात खबर में लगातार खबर प्रकाशित किये जाने पर पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर सर्विस पथ से फुटपाथ दुकानदारों को दुकान हटा लेने का निर्देश दिया है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गेड़ाबाड़ी बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. जाम की समस्या को देखते हुए गेड़ाबाड़ी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने गेड़ाबाड़ी बाजार के अतिक्रमणकारी दुकानदार से अपील करते हुए कहा कि सर्विस लेन पथ से दो दिनों के अंदर दुकानदार फुटपाथ की दुकानें हटा लें. अन्यथा बल पूर्वक दुकान हटाई जायेगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार लग रही जाम से उत्पन्न हो रही विधि व्यवस्था को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है