नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की हुई बैठक, लिये गये कई प्रस्ताव
कोढ़ा नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी.
कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. सामान्य बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने की. जबकि मौके पर उप मुख्य पार्षद रंजना राजन, कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या, कोढ़ा थाना के एसआई राजेश कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी तथा बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सष्टम वित्त एवं 15वीं वित्त आयोग मद से सड़क, नाला निर्माण के लिए योजनाओं का चयन एवं स्वीकृति, मानसून को देखते हुए फॉगिंग केमिकल लारदा, केमिकल, ब्लीचिंग पाउडर, चूना एवं रोवीस मिट्टी पर विचार विमर्श, ट्रेड लाइसेंस एवं संपत्ति कर, भवन निर्माण नक्शा, नगर पंचायत में बिजली से जर्जर तार पोल, बाजार फीडर से सभी वार्ड को बिजली आपूर्ति, नगर पंचायत प्रशासनिक भवन एवं सम्राट अशोक भवन अन्य योजना के लिए अंचल पदाधिकारी कोढ़ा के द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराने, नगर पंचायत में अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग, नगर पंचायत कोढ़ा के मुख्य बाजार के आसपास शौचालय एवं मूत्रालय के निर्माण, गेड़ाबाड़ी हाट में शौचालय व मूत्रालय निर्माण पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में वार्ड पार्षद, नगर पंचायत की लिपिक नाजिर शाही समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है