मृतक के परिजनों को 20 लाख, घायलों को 10 लाख मुआवजा मिले- विधायक

मृतक के परिजनों को 20 लाख, घायलों को 10 लाख मुआवजा मिले- विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:18 PM

– समाहरणालय के समझ दिया धरना कटिहार मनसाही थाना क्षेत्र के पिंडा गांव में हुए घटना को लेकर भाकपा माले द्वारा शनिवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के विधायक महबूब आलम कर रहे थे. जबकि इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल रहे. साथ ही इस आक्रोश मार्च में महागठबंधन नेता के रूप में राजद के युवा नेता आशु पांडे भी शामिल रहे. यह आक्रोश मार्च शहर के राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर शहीद चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां समाहरणालय के सामने आक्रोश मार्च में शामिल लोग धरना प्रदर्शन पर बैठ गये. धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि मनसाही के पिंडा गांव में हुई. घटना जिला प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने मांग की की इस घटना में हत्या हुए आदिवासी बैद्यनाथ उरांव के परिवार को 20 लाख रुपया राशि मुआवजा दी जाय तथा घायलों को 10 लाख मुआवजा बेहतर इलाज किया जाय. इस पूरे कांड को उच्च स्तरीय जांच कराई जाय. ताकि इस कांड में शामिल उच्च अधिकारियों की पोल खुल सके. विधायक महबूब आलम ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. इसमें मनसाही पुलिस पूरी संलिप्त है. अधिकृत बटाईदार पर इस तरह से गोलियों की बौछार करना पुलिस की मिली भगत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हो रही थी. उस समय आधा किलोमीटर दूरी पर पुलिस दल मौजूद थे. हमलावरों ने जमीन को जोतने के लिए जो ट्रैक्टर लाये थे. दोनों ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. लेकिन आलम यह है कि अभी तक जिला पदाधिकारी इस और कड़े कदम उठाते हुए संज्ञान नहीं ले रहे हैं. विधायक महबूब ने साफ शब्दों में कहा कि घटना का अंजाम देने वाले अपराधियों के ऊपर यदि इस ओर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो एक बड़ा आंदोलन के लिए जिला प्रशासन तैयार रहे. राजद युवा नेता आशु पांडे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि यह देश मूल निवासियों का है. लेकिन उनके राज्य बिहार कटिहार में मूल निवासियों के ऊपर गोलियां चल रही है. इस पर मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. मनसाही थाना अध्यक्ष का रवैया सही नहीं है. इस कांड में उनकी पूरी संलिप्ता है. जिला प्रशासन इस कांड को लेकर निष्पक्ष जांच कराये. ताकि इस कांड में शामिल सभी के चेहरे उजागर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version