बिहार में गिरिराज सिंह से जब मिलने आए मुस्लिम युवक, हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान क्या हुई बातचीत?

Bihar News: भाजपा नेता गिरिराज सिंह से सीमांचल में कुछ मुस्लिम युवक मिलने आए. जानिए हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान क्या बातचीत हुई.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 21, 2024 11:14 AM

Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत बिहार के कुछ जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. भागलपुर से शुरू हुई उनकी यात्रा अभी सीमांचल के जिलों में है. गिरिराज सिंह अपनी इस यात्रा के जरिए एकतरफ जहां हिंदुओं को संगठित रहने का संदेश दे रहे हैं तो दूसरी तरफ मुसलमानों पर भी खुलकर बयान दे रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह मुसलमानों की बढ़ती आबादी का मुद्दा उठा रहे हैं. इसके लिए पड़ोसी मुल्कों के घुसपैठ को वजह बता रहे हैं. वहीं इस यात्रा के बीच गिरिराज सिंह से मिलने कुछ मुस्लिम युवक आए. जिसके बारे में खुद गिरिराज सिंह ने बताया.

सीमांचल में यात्रा कर रहे गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत भागलपुर जिले से की. उसके बाद उनकी यात्रा केवल उन जिलों में है जिन्हें सीमांचल क्षेत्र कहा जाता है. कटिहार से गिरिराज सिंह ने इस क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की है और अब पूर्णिया होकर केंद्रीय मंत्री अररिया में यात्रा के लिए पहुंचे हैं. गिरिराज सिंह ने अपनी इस यात्रा के दौरान के एक वाक्ये को बताया है कि जब वो कटिहार में थे तो उनसे मिलने कुछ मुस्लिम युवक पहुंचे थे.

ALSO READ: ‘बिहार के 3 जिलों में NRC की जरूरत..’, गिरिराज सिंह बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ को मुद्दा बनाकर बरसे…

जब कुछ मुस्लिम युवक मिलने आए….

गिरिराज सिंह ने बताया कि कटिहार में कुछ मुस्लिम युवक उनसे मिलने आये थे. बताया कि उन युवकों ने गिरिराज सिंह से कहा कि वो यहां के देसी मुसलमान हैं. उन युवकों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जिस समस्या से यहां के हिन्दू समाज जूझ रहे है. उसी तरह की समस्या से वे लोग भी जूझते हैं. उनकी भी जमीन घटती जा रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज ऐसे देसी मुसलमान को साथ लेकर चलें. आपस में एकजुट होकर रहे. तभी सुरक्षित रह सकते है.

कटिहार को बांग्लादेश बनाने की साजिश, बोले गिरिराज सिंह

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा सीमांचल में उठा रहे हैं. उन्होंने कटिहार में कहा कि कटिहार को बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है. तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप उन नेताओं पर गिरिराज सिंह लगा रहे हैं जो उनकी इस यात्रा का विरोध करके सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि अररिया के बाद किशनगंज जाकर उनकी इस यात्रा का समापन होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version