Bihar News: भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर दी है. अब शनिवार को उनकी यह यात्रा सीमांचल क्षेत्र में शुरू होगी. सीमांचल की राजनीति इस यात्रा से गरमाने वाली है. वहीं प्रदेश की सियासत भी अभी इस यात्रा को लेकर गरम है.गिरिराज सिंह शुक्रवार की शाम को कटिहार पहुंच गए हैं. उनका गर्मजोशी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कटिहार में स्वागत किया. हिंदू स्वाभिमान यात्रा में आज गिरिराज सिंह कटिहार में ही हुंकार भरेंगे और नगर भ्रमण करेंगे.
कटिहार पहुंचे गिरिराज, यात्रा को लेकर बोले…
गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को इस यात्रा की शुरुआत भागलपुर से की है. वहीं यह यात्रा अब सीमांचल के जिलों में ही होगी. कटिहार में शनिवार को यात्रा निकलेगी. पूर्णिया और अररिया के रास्ते 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचकर यह यात्रा संपन्न हो जाएगी. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कटिहार पहुंचकर मीडिया से बातचीत की. अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू को जगाने तथा उसे एकजुट करने के उद्देश्य से वो ये यात्रा निकाल रहे हैं. जब तक हिंदू व सनातनी एकजुट रहेंगे. तभी भारत का लोकतंत्र मजबूत रहेगा.
ALSO READ: Bihar News: कश्मीर में बिहार के युवक की हत्या, आतंकियों ने जासूस समझकर मौत के घाट उतारा
कटिहार में निकलेगी यात्रा, अगला पड़ाव पूर्णिया
बता दें कि शनिवार को शहर में होने वाली हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर जी महाराज हिस्सा लेंगे. स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम मैदान से यह यात्रा निकलेगी. गिरिराज सिंह यात्रा का नेतृत्व करेंगे और कटिहार में भी हुंकार भरेंगे. कटिहार के विभिन्न नगर मार्गों से गुजरते हुए यह यात्रा आगे पूर्णिया की ओर प्रस्थान करेगी. इस यात्रा को किशनगंज में संपन्न किया जाएगा. 22 अक्टूबर को गिरिराज सिंह किशनगंज में हुंकार भरेंगे.
भागलपुर से यात्रा शुरू करने पर बोले गिरिराज…
गौरतलब है कि शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने भागलपुर से इस यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने यहां कहा कि भागलपुर को मैंने इसलिए यात्रा शुरू करने के लिए चुना क्योंकि यह ऐतिहासिक और योद्धाओं की भूमि है. किसी ने ललकारा तो भागलपुर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. मैं चेताने आया हूं कि आपलोग संगठित रहें. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं यहां दंगा कराने नहीं बल्कि दंगा रोकने आया हूं. वहीं विपक्ष गिरिराज सिंह की इस यात्रा पर लगातार हमलावर है.