कटिहार. शहर में शनिवार को होनेवाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. इस यात्रा का आयोजन जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर जी महाराज भाग लेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य का जिक्र करते हुए फाउंडेशन की ओर से जानकारी दी गयी है कि हिंदू समाज को संगठित करना और बांग्लादेशी घुसपैठ, जनसंख्या नियंत्रण तथा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी. बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है. ताकि हमारी संस्कृति और समाज को सुरक्षित रखा जा सके. जनसंख्या नियंत्रण के लिए हमें ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी लगन और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटे हुए है. महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सरकार, महानगर जिला अध्यक्ष पवन साह, सुमित वर्मा, चंदन सिंहा, शंभू चौबे, चांदनी देवी, नीलू साहू, इशिका के सहित अन्य कार्यकर्ता भी यात्रा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे है. वे सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने, पोस्टर और बैनर अभियान चलाने और आम जनता के बीच जाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में शामिल है. यात्रा की सफलता को संचालन समिति गठित यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी, राजवंशी सिंह, विधायक निशा सिंह व कविता पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय मुख्य भूमिका निभा रहे है. यात्रा के सफल आयोजन के लिए एक मजबूत संचालन समिति का गठन किया गया है. इस समिति में जगदीश प्रसाद, नरोत्तम जोशी, गोविंद शर्मा, शिवशंकर सरकार, दृढ़ झा, सुमित वर्मा, अनीश सिंह, पवन पोद्दार, विक्रांत सिंह, चांदनी देवी, विभा मिश्रा, नीलू साह, विनय सिंह, विनय भूषण, अरुण चौधरी, विनीता बाघवानी, शम्भू चौबे, राकेश चौधरी, बबन झा अरविन्द सिंह, महेंद्र झा, विशाल राणा, मिथिलेश सिंह, प्रशांत सिंह, शिव शंकर रामाणी, प्रमोद ठाकुर, रवि झा समेत कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं. इस समिति के सदस्य और विभिन्न हिंदू संगठन के प्रतिनिधि यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं और इसे सफल बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहे है. यात्रा की रूपरेखा व कार्यक्रम हिंदू स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ 19 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम मैदान से होगा. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह यात्रा का नेतृत्व करेंगे और अपनी हुंकार से इस यात्रा को प्रारंभ करेंगे. इसके बाद यह यात्रा कटिहार के विभिन्न नगर मार्गों से गुजरते हुए पूर्णिया की ओर प्रस्थान करेगी. यात्रा के दौरान जन जागरूकता अभियान, विचार-विमर्श और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जो हिंदू समाज के मुद्दों और उनके अधिकारों को उजागर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है