बारसोई में युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
बारसोई में युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
प्रतिनिधि, बारसोई कचना थाना क्षेत्र के कचना रेलवे स्टेशन रेल फाटक के समीप गुरुवार को एक युवती ने कटिहार से राधिकापुर जाने वाली चलती ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लड़की की पहचान कमरोल पंचायत अंतर्गत रसौल निवासी सितारा खातून 19 के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन कचना स्टेशन पहुंचे तथा शव को लेकर अपने घर ले गये. कचना थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि यह मामला रेल का है. जिसकी जानकारी रेल पुलिस को दे दी गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर क्यों अपनी जान दी. इस बारे में परिजन कुछ भी बताने से बच रहे हैं. जबकि लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है