Loading election data...

युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

आंध्रप्रदेश में जीएनएम की पढ़ाई पुरा कर वापस घर आयी थी रुबी

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:18 PM

प्राणपुर. थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में बुधवार की रात्रि को स्व गिरजा शंकर रजक की 24 वर्षीय पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने के बाद गुरूवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि में स्व गिरजा शंकर रजक की पुत्री रुबी कुमारी 24 वर्ष अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या मामला सामने आने के बाद शव को कब्जे में लेकर यूडी कांड दर्ज कर मामला की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतिका की मां आरती देवी ने बताया कि बुधवार की रात्रि में हमलोग घर से बाहर थे. रात्रि तकरीबन साढ़े नौ बजे तक मोबाइल पर बात करने पर सब कुछ ठीक-ठाक लगा था. सुबह अचानक यह खबर सुनकर पहुंचे है. मृतिका के परिजनों ने बताया कि मृतिका रुबी कुमारी आंध्रप्रदेश में जीएनएम की पढ़ाई पुरा कर वापस घर आयी हुई थी. रिजल्ट के बाद नौकरी में जाती. किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है. मोबाइल खंगालने पर जानकारी प्राप्त हो सकती है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टु कुमारी के साथ गांव के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इस घटना को लेकर प्राणपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

मानसिक प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज

आजमनगर. थाना क्षेत्र के कांदोल गांव निवासी एक महिला ने मानसिक प्रताड़ना का मामला थाना में दर्ज कराया है महिला ने थाना क्षेत्र के बघोड़ा पंचायत के केशवपुर गांव निवासी यासीन सहित आधा दर्जन लोगों पर मानसिक प्रताड़ना सहित दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है. अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू ने बताया कि आजमनगर थाना में कांड संख्या 185/24 दर्ज कर मामले की अनुसंधान आरंभ कर दी गयी है. जल्द ही मामले का निराकरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version