महानंदा में डूबने से बालिका की मौत

बालिका की मौत से परिजनों में शोक

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:15 PM

बलिया बेलौन. महानंदा नदी में स्नान के क्रम में शनिवार के दोपहर बालिका की डूबने से मौत हो गयी. ग्राम पंचायत सालमारी के महिला गांव की पूजा कुमारी 10 वर्ष महानंदा नदी में स्नान करने के गयी थी. इस दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गयी और डूबकर मौत हो गयी. ग्रामीणों सहायता से बालिका का शव बरामद कर लिया गया. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गोलाम सरवर ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. घटना के बाद मां प्रजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता श्यामलाल सिंह ने बताया की बेटी पढ़ाई करती थी. सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से बात हुई है. शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.

खेलने के दौरान बच्चा नदी में डूबा, गंभीर अवस्था देख किया रेफर

हसनगंज. प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के बग्घाबाडी़ गांव में शनिवार को खेलने के दरमियान एक बच्चा अचानक भसना धार नदी में डूब गया. डूबते बच्चे को देख ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर आनन-फानन में इलाज के लिए हसनगंज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्चे के चाचा वाहिद ने बताया कि बग्घाबाड़ी गांव समीप भसना धार नदी है. जहां बच्चा खेलते हुए नदी में चला गया. पानी में चले जाने के बाद बच्चे ने पानी अधिक पी लिया है. बच्चे की सिर्फ सांस ही चल रहा है. इसके बाद हम लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज लाए हैं. घटना को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version