बारसोई. हाई वोल्टेज तार टूटने से मंगलवार को बारसोई नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रघुनाथपुर मस्जिद चौक के पास बड़ी दुर्घटना होते होते बची. पर फिर भी इसमें एक 13 वर्षीय छात्रा सकीना खातून झुलस गयी. जबकि मवेशी में गाय की मौत हो गई है. घटना के बाद लोगों ने पीड़ित छात्रा को अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर दिया. उसे खतरे से बाहर बताया. घटनास्थल पर उपस्थित वार्ड पार्षद अरमान अली, मेराजुल, डॉ मुनहासीर, हसनैन, अफसर आदि ने बताया कि इस स्थान पर बिजली की तार जर्जर है. कई जगह रिपेयरिंग कर तार को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि तार को बदलने की जरूरत है. बिजली विभाग के कर्मचारी तार रिपेयरिंग कार खानापूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बड़ी दुर्घटना होते-होते बची और इसे जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. उन्होंने बिजली विभाग से जर्जर तार को बदलने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है