एमजेएम कॉलेज में इंटर स्पेशल परीक्षा को प्रवेश पत्र के लिए परेशान रहीं छात्राएं
कॉलेज में सुन सपाटा रहने से बैरंग लौटी छात्राएं
एमजेएम महिला कॉलेज में इंटर कपार्टमेंटल परीक्षा को छात्राएं प्रवेश पत्र को लेकर परेशान रही. अवकाश में भी कॉलेज प्रशासन ने एक व्यक्ति को इंटरमीडिएट कपार्टमेंटल परीक्षा के लिए दिये दायित्व का लाभ छात्राओं को नहीं मिल पाने से शनिवार को परेशान रही. अभाविप के नगर सह मंत्री वृहस्पति कुमारी, अभाविप के रवि सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल से इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा कम्पार्टमेंटल आयोजित होनी है. कई छात्राओं को प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. चुनाव के दूसरे दिन कई छात्राएं प्रवेश पत्र लेने के लिए आयीं थी. तीन बजे से साढे तीन बजे तक कॉलेज कर्मियों की तलाश करने के बाद नजर नहीं आने की वजह से प्राचार्य को सूचना दिये जाने के बाद जानकारी उपलब्ध कराया गया कि मनीष कुमार को इसकी जिम्मेवारी दी गयी थी. काफी प्रयास के बाद कॉलेज परिसर में रह रहे बाह्य कमी से प्रवेश पत्र उनके आवास पर जाकर लिया जा सका. अभाविप के नगर सह मंत्री वृहस्पति कुमारी, रवि सिंह ने इसका विरोध करते हुए अवगत कराया कि एक ही कमी दो जगह डीएस कॉलेज के प्राक्क प्रशिक्षण केन्द्र में कार्य लिया जा रहा है. इसी कमी से एमजेएम महिला कॉलेज में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य लिया जा रहा है. दो जगह रहने के कारण कई कार्य जहां प्रभावित होते हैं. दूसरी ओर छात्राओं को समय पर कई कार्य नहीं होने से परेशान होना पड रहा है. मामले में एमजेएम महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि चुनाव को लेकर महाविद्यालय परिसर प्रशासन ने अधिग्रहित किया गया था. सोमवार से कॉलेज संचालन किया जायेगा. इंटरमीडिएट स्पेशल परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र मनीष को जिम्मेवारी दी गयी थी. अचानक बाहर चले जाने के कारण दूसरे कमी को यह जिम्मेवारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है